इश्क में दौलत सारी ना लुटा देना,
मम्मी पापा के अरमान खाक में ना मिला देना,
मम्मी पापा के अरमान खाक में ना मिला देना,
घर से मिले हैं पैसे सब्जी लाने के लिए बेटा,
बाजार जाकर गर्लफ्रेंड का रिचार्ज मत करा देना.
बाजार जाकर गर्लफ्रेंड का रिचार्ज मत करा देना.
मैं अपनी मुहब्बत का शिकवा तुमसे कैसे करुं,
मुहब्बत तो हमने की हैं तुम तो बेकसूर हो।
मुहब्बत तो हमने की हैं तुम तो बेकसूर हो।
हर मर्ज़ का इलाज़ मिलता था उस बाज़ार में,
मोहब्बत का नाम लिया, दवाख़ाने बन्द हो गये..
मोहब्बत का नाम लिया, दवाख़ाने बन्द हो गये..
तुम खुद उलझ जाओगे मुझे गम देने की चाहत में,
मुझमें हौसला बहूत है मुस्कुराकर निकल जाऊगा.
मुझमें हौसला बहूत है मुस्कुराकर निकल जाऊगा.
अब तेरी आँखों में आँसू क्यों पगली ,
जब छोड़ ही दिया तो भुला भी दिया होता ..
जब छोड़ ही दिया तो भुला भी दिया होता ..
💘 Unknown 💘
www.diludiary.blogspot.com
-------------------------------------------------------------------
-------------------------------------------------------------------
0 comments:
ટિપ્પણી પોસ્ટ કરો