कुछ तो धड़कता है,
रूक रूक कर मेरे सीने में.
अब खुदा ही जाने, तेरी याद है या मेरा दिल...
अब खुदा ही जाने, तेरी याद है या मेरा दिल...
हम तो यूँ हीं फ़िदा है तुम पर,
तुम्हे सजने की जरूरत क्या है.।।
तुम्हे सजने की जरूरत क्या है.।।
-Unknown
www.diludiary.blogspot.com
-------------------------------------------------------------------
-------------------------------------------------------------------
कभी तो खर्च कर दिया करो खुद को मुझ पर भी ,,,,,
जनाब_
तसल्ली रहे कि मामूली हम भी नहीं है !!
जनाब_
तसल्ली रहे कि मामूली हम भी नहीं है !!
-Unknown
-------------------------------------------------------------------
ये मेरा दिल है.
कोई TitaniC शिप नहीं.
इस मैं सिर्फ तेरी जगह है.
हज़ारों की नहीं..?
कोई TitaniC शिप नहीं.
इस मैं सिर्फ तेरी जगह है.
हज़ारों की नहीं..?
-Unknown
www.diludiary.blogspot.com
-------------------------------------------------------------------
-------------------------------------------------------------------
जैसे हो वैसे ही रहा करो. क्योंकि.
ओरीजनल की कीमत कॉपी से जयादा होती है..?
ओरीजनल की कीमत कॉपी से जयादा होती है..?
-Unknown
-------------------------------------------------------------------
नज़र-नज़र का फर्क है, हुस्न का नहीं ,,
महबूब जिसका भी हो, बेमिसाल होता है..
महबूब जिसका भी हो, बेमिसाल होता है..
-Unknown
www.diludiary.blogspot.com
-------------------------------------------------------------------
-------------------------------------------------------------------
0 comments:
ટિપ્પણી પોસ્ટ કરો